ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन, कई दिनों से वेटिंलेटर पर थी एक्ट्रेस

ये रिश्ता क्या कहलाता है की एक्ट्रेस दिव्या भटनागर का निधन हो गया है। वो पिछले कई दिनों से कोरोना वायरस के जूझ रही थीं। दिव्या पिछले कई दिनों से वेंटिलेटर पर थीं और उनकी तबीयत लगातार बिगड़ती जा रही थी, जिसके बाद अब उनका निधन हो गया है। मालूम हो कि जब दिव्या को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तब उनकी हालत काफी खराब थी और ऑक्सिजन लेवल 71 तक गिर गया था।

दिव्या को 26 नवंबर को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जहां 28 नवंबर को उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वो पहले से ही निमोनिया की चपेट में थीं, जिसके चलते लगातार उनकी हालत बिगड़ती गई। अब उनका निधन हो गया है और एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी और शिल्पा शिरोडकर ने सोशल मीडिया पर शोक जताते हुए पोस्ट किया है।
देवोलीना ने दिव्या संग तस्वीरें शेयर कर लिखा, ‘जब कोई किसी के साथ नहीं होता था तब बस तू ही होती थी… दिवू तू ही तो मेरी अपनी थी जिसे मैं डांट सकती थी, रूठ सकती थी, दिल की बात कह सकती थी… मैं जानती हूं कि जिंदगी तेरे साथ बहुत सख्त थी.. यह दर्द असहनीय है.. लेकिन मैं जानती हूं कि आज तू एक बेहतर जगह पर है और सब दुख, दर्द, धोखे और झूठ से दूर.. मैं तुझे याद करूंगी और तू भी जानती थी कि मैं तुझसे प्यार करती थी और तेरी केयर करती थी। बड़ी तू थी पर बच्ची भी तू ही थी। जहां भी है तू अभी बस खुश रह। तेरी याद आएगी। आई लव यू। तू बहुत जल्दी चली गई मेरी दोस्त.. ओम शांति।’
- SBI बैंक में लाखों की चोरी करने वाले चोर का अनोखा बयान, बंद कमरे में गर्लफ्रैंड पर लुटाता था रुपए
- राज्य में 9वीं 10वीं 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की घोषणा
- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज छुहीया परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम मुड़ा गांव में संपन्न हुआ
- शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर लगा रहा था थूक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- क्राइम पेट्रोल देख सीखा हत्या का तरीका, दो आरोपियों ने ले ली बच्चे की जान