
कैटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगर’ को रिलीज हुए 8 साल हो चुके हैं. आज भी इस फिल्म को फैन्स खूब पसंद करते हैं. कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी को फिल्म में लोगों ने खूब पसंद किया था. अब इस फिल्म का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो को यश राज फिल्म्स द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. यह वीडियो माशाअल्लाह गाने के शूटिंग का है. वीडियो में कैटरीना कैफ और सलमान खान मस्ती करते दिख रहे हैं।
A stunning dance. A whole lot of hard work, teamwork and fun behind it. #EkThaTiger | #YRF50 pic.twitter.com/mtb4KVKseg
— Yash Raj Films (@yrf) November 26, 2020
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैटरीना कैफ और सलमान खान गाने की शूटिंग करते हैं. तभी सलमान खान मस्ती करने लग जाते हैं. सलमान को ऐसा करता देख कैटरीना कैफ फनी अंदाज में उनका गला दबाने लग जाती हैं. यश राज फिल्म्स ने इस वीडियो क्लिप को शेयर कर कैप्शन में लिखा है: “एक जबरदस्त डांस, बहुत ज्यादा हार्डवर्क, टीमवर्क और इसके पीछे का फन।
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस के 14वें सीजन को होस्ट करने में बिजी हैं. उनकी अगली फिल्म राधे: योर मोस्ट वॉन्टेड भाई है. फिल्म ‘राधे’ में सलमान खान, जैकी श्रॉफ, रणदीप हुड्डा, दिशा पटानी और प्रभुदेवा काम कर रहे हैं. वहीं, कैटरीना कैफ के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘सूर्यवंशी’ में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ मुख्य भूमिका अदा करती दिखाई देंगी।

- साली से मजाक करना जीजा को पड़ा महंगा, ससुर ने अपने ही दामाद पर चला दी गोली
- छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में बर्ड फ्लू का डर, इस जगह चार उल्लू की मौत
- SBI की कई सुविधा अब घर बैठे पाएं, पढ़िए पूरी खबर
- छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू मिलने से हाई अलर्ट जारी, 10 हजार मुर्गियों को मारकर दफनाया गया, मुर्गियों व अंडों के परिवहन पर रोक
- महासमुंद; एक देशी तमंचा के साथ भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स, कैप्सूल की तस्करी करते ओड़िशा का आरोपी गिरफ्तार