
दुनिया भर में औरतें अपनी लेटलतीफी के लिए मशहूर हैं। मसलन औरतें शॉपिंग करने में ज्यादा वक्त लगाती हैं, वो चीजों को चुनने में काफी चूजी होती हैं, तैयार होने में काफी वक्त लगाती हैं। जबकि मर्दों के बारे में कहावत है कि वो चुने भले ही कुछ खास नहीं लेकिन कहीं भी वक्त जाया नहीं करते। औरतों और मर्दों की ये फितरत हाल में जंगल में भी देखने को मिली। शेरों की एक जोड़ी का शिकार वाला ये वीडियो वायरल हो रहा है।
How the shopping by men differs from women pic.twitter.com/VTz4IMgGIo
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) January 11, 2021
वन विभाग के कर्मचारी सुशांत नन्दा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ये जंगल सफारी का वाकया है। कई भैंसे भागे चले जा रहे हैं और एक तरफ शेरनी ताक लगाए बैठी है कि किस भैंसे पर हमला किया जाए। वो तय नहीं कर पाई और पीछे से अचानक बब्बर शेर आता है और भागते भैंसों पर झपट्टा मारकर एक को काबू कर लेता है। दूसरी तरफ पर्यटकों की गाड़ियां दिख रहा हैं जो ये नजारा देख कर चौंक ही गई होंगी।
सुशांत नन्दा ने इस वीडियो को शानदार कैप्शन देकर इसका एंगल इंसानी फितरत से जोड़ दिया है। सुशांत ने कैप्शन दिया है – मर्दों की शॉपिंग औरतों से अलग कैसे होती है। सुशांत के इस वीडियो को खास पसंद किया जा रहा है। यूजर इस पर कई तरह के कमेंट दे रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ रजक के प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री से मिले
- SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब घर बैठे मिल रही है ये 9 सर्विस
- Desktop; Whatsapp Web में जुड़ा नया फिचर, अब कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो काल
- एक सप्ताह में चार बार बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, यहां 92 रुपए के पार पहुंचा एक लीटर पेट्रोल का दाम
- 10वीं 12वीं पास उम्मीदवार के लिए SSCL में निकली वैकेन्सी, पढिये पूरी खबर