Video; देखिए कैसे पाकिस्तानी बंकरों को भारतीय सेना ने किया तबाह

दिवाली से पहले पाकिस्तान LOC पर भारी गोलाबारी कर रहा है। कुपवाड़ा और उरी के हाजीपीर सेक्टर में पाकिस्तानी फायरिंग में 3 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि तीन नागरिकों की भी मौत हुई है। इस बीच खबर है कि भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान की इसकी नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए 8 सैनिकों को ढेर कर दिया है।
Indian Army's Arty Guns targetting Pak Army positions, Baramulla North Kashmir. pic.twitter.com/Apo6moUCQE
— Indian Army Aficionado (@EnemySlayer24_7) November 13, 2020
जानकारी के अनुसार, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के बंकरों को भारतीय सेना ने तबाह कर दिया है। इसकी पुष्टि के लिए वीडियोज उपलब्ध कराए गए हैं। वीडियो में दिख रहा है कि भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पाकिस्तान के बंकर तबाह कर दिए हैंं।
सीजफायर के पीछे पाकिस्तान का मकसद यह रहता है कि हमारे सैनिकों के ध्यान को भटकाया जा सके और ज्यादा से ज्यादा आतंकवादियों को भारत की सीमा में घुसपैठ करवाया जा सके। सूत्रों ने बताया है कि पाकिस्तान की मंशा है कि बर्फबारी से पहले ज्यादा संख्या में आतंकियों की घुसपैठ कराई जा सके और उसी का नतीजा है कि पाकिस्तान की तरफ से एलएसी पर भयंकर फायरिंग की जा रही है।
देखिए कैसे भागते फिरे पाकिस्तानी सैनिक
Watch the Pakistani troop running from the inevitable. Message is clear don't mess with Indian Army.Pakistan started it,Indian Army ending it in fashion.
— Indian Army Aficionado (@EnemySlayer24_7) November 13, 2020
How's the josh Pakistanpic.twitter.com/9ZEwpARSZT
केरेन सेक्टर में पाकिस्तानी बंकर को इस तरह किया तबाह
Another Pakistani post bites the dust. Very high casualties on Pakistani side. pic.twitter.com/sOkLxjmjja
— Indian Army Aficionado (@EnemySlayer24_7) November 13, 2020
इससे पहले अधिकारियों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के गुरेज से उरी सेक्टरों तक नियंत्रण रेखा के किनारे पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा किए गए कई संघर्षविराम उल्लंघनों में तीन भारतीय सैनिक शहीद हो थे। अधिकारियों ने कहा कि उरी में नंबला सेक्टर में पाकिस्तानी गोलीबारी में सेना के दो जवान शहीद हो गए। उन्होंने कहा कि हाजीपीर सेक्टर में एक सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के सब-इंस्पेक्टर भी शहीद हो गया, जबकि एक जवान घायल हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर की जा रही फायरिंग में बारामुला जिले के उरी क्षेत्र में कमलकोट सेक्टर में दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि उरी के हाजीपीर सेक्टर में बालकोटे क्षेत्र में एक महिला की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि उरी में विभिन्न स्थानों के अलावा, बांदीपुरा जिले के गुरेज़ सेक्टर और कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की सूचना मिली थी। बीएसएफ अधिकारियों ने कहा कि बारामुला में एलओसी पर बल की आर्टिलरी बैटरी में तैनात 39 वर्षीय सब इंस्पेक्टर राकेश डोभाल दोपहर करीब 1:15 बजे गोलीबारी में घायल होने के बाद शहीद हो गए। वहीं कॉन्स्टेबल वासु राजा भी घायल हो गए थे, लेकिन अब स्थिर हैं। उन्होंने कहा कि वह उसी स्थान पर तैनात था।
राकेश डोभाल उप-अधिकारी उत्तराखंड के ऋषिकेश के निवासी थे और 2004 में सीमा बल में शामिल हुए थे। राकेश डोभाल के परिवार में उनके पिता, पत्नी और 9 साल की बेटी है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि एलओसी पर बीएसएफ की लगभग सभी इकाइयों में सुबह से ही फायरिंग जारी है और सैनिकों, तोपखाने की रेजिमेंट और सहायक हथियारों के द्वारा पाकिस्तान को जवाब दिया जा रहा है। बीएसएफ एलओसी पर सेना के ऑपरेशनल कमांड के तहत काम करता है।

- छत्तीसगढ़; जिला मुख्यालय से लगे इस ग्राम में बना कोरोना का हॉटस्पॉट, एक ही गांव में 200 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई
- छत्तीसगढ़; जिले की आज कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव संख्या 619
- छत्तीसगढ़; जिले में संक्रमण बहुल 8 क्षेत्र कॉंटेन्मेंट ज़ोन घोषित, जोन में आने-जाने पर लगा प्रतिबन्ध
- महासमुंद; 2 नग बड़े बैग मैं अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा का तस्करी करते दो आरोपी गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़; सोसल मीडिया में अभी छत्तीसगढ़ी गाने का अलग जगह बना बैठे है खरोरा छेत्र के कलाकार