
भूपेश मांझी/महासमुंद-घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी प्रवेश कुमार जैन पिता त्रिलोक चंद जैन जिला संमवयक सुमीत फैेशलिटिस लिमिटेट जिला महासमुन्द निवासी मेघ बंसत कालोनी स्टेशन रोड महासमुन्द दिनांक 1.12.2020 के 18.00 बजे थाना उपस्थित आकर लिखित रिर्पोट दर्ज कराया कि कमलेश पान्डे मुख्य विक्रयकर्ता देशी मदिरा दूकान स्टेशन रोड महासमुन्द द्वारा दिनांक 29.11.20 एवं 30.11 2020 का बिक्री रकम 1076180/- रूपये (दस लाख छीहत्तर हजार एक सौ अस्सी रुपये) को जमा करने ले जाने की बात कहकर नगदी रकम को लेकर फरार हो गया हैं प्रार्थी की रिर्पोट पर थाना सिटी कोतवाली महासमुन्द मे अपराध धारा 406 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपीयों को पकडने एवं रकम बरामद करने हेतु जिले के समस्त थााना चैकी प्रभारियों को नाकाबंदी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया एवं थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एवं सायबर सेल प्रभारी को एक टीम बनाकर तत्काल संभावित स्थानों पर रेड कार्यवाही करने निर्देशित किया गया त्वरीत कार्यवाही करते हुए एक टीम तैेेेयार कर पामगढ जिला जांजगीर चांपा जाकर उसके पते वार्ड नं 13 इंदिरा नगर पामगढ में रेड कार्यवाही किया गया जहां कमलेश पान्डे नामक व्यक्ति का कोइ्र्र पता नहीं चला तथा किसी के द्वारा इस नाम के व्यक्ति को नही जानना पहचानना बताये। तकनीकि सहायता एवं मुखबिर से पूछताछ कर उक्त व्यक्ति के संबंध में जानकारी इकट्ठी की गई जिससे पता चला की कमलेश पान्डे पिता देवी प्रसाद पांडे अन्गुल उडिसा में अपने रिस्तेदार के घर गया है जिस पर से एक टीम तत्काल तैयार कर उडिसा अन्गुल रवाना किया गया जहां टीम पहुँचकर आरोपी के रूकने के संभावित स्थानों पर निगाह रखते हुये कई स्थानो का सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया उसके संभावित आने जाने के स्थानों पर निगाह रखी जाकर विभिन्न स्थानों पर छापेमार की कार्यवाही की गई जहां अन्गुल उडिसा में अपने बहन मिनाक्षी दुबे रहती है उसके पति शत्रुघन दुबे टाटा स्टील में काम करता है ।
घर से कमलेश पाण्डे पिता देवीप्रसाद पाण्डे उम्र 28 वर्ष एवं रवि पाण्डे पिता देवी प्रसाद पाण्डे उम्र 36 वर्ष सा वार्ड नं 13 इंदिरा नगर पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा पैतृृक निवास ग्राम टुण्डरा थाना गिधौरी जिला बलौदाबाजार को पकड़ने का प्रयास किया गया जो भागने का भरसक प्रयास किया जिसे भारी मसक्कत के बाद पकड़ा गया। जिनसे पूछताछ पर बताया कि दिनांक 30.11.20 को देशी शराब दुकान दलदली रोड़ महासमुन्द से दिनांक 29.11 एवं 30.11 20 का बिक्री रकम करीबन 10,12,850/- को बैंक में जमा करने की बात कहकर बैग में लेकर अपने किराया के मकान गांधी चैक महासमुन्द गया वहां से अपने भाई रवि पाण्डे को साथ में लेकर मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 डी जेड 3164 से दोनों पिथौरा गये पिथौरा बस स्टैण्ड के पास अपने पहचान के ब्यक्ति के पास मोटरसाइकिल को छोड़कर एक किराया का गाड़ी लेकर अन्गुल ओड़िसा अपने बहन के घर चले गये। इनके कब्जे से 1012850/- नगद बरामद कर लिया गया है। शेष राशि को वाहन खर्च एवं खाने पीने में खर्च करना बताये।
यह संपूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू , अनु अधिकारी पुलिस महासमुन्द नारद सूर्यवंशी के निर्देशन में थाना प्रभारी महासमुन्द निरीक्षक शेर सिंह बन्दे, साईबर प्रभारी संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधाराम खाण्डेकर सउनि डामन लाल नागवंशी प्रआर मिनेश ध्रुव, प्रकाश नन्द, श्रवण कुमार दास, प्रवीण शुक्ला आर शुभम पाण्डे, रवि यादव, चम्पलेश ठाकुर संदीप भोई, युगल पटेल, हेमन्त नायक, छत्रपाल सिन्हा, अजय जांगड़े , लाला कुर्रे द्वारा की गई है।
नाम आरोपी-
1.कमलेश पाण्डे पिता देवीप्रसाद पाण्डे उम्र 28 साल सा0 वार्ड नं0 13 इंदिरानगर पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा।
2. रवि पाण्डे देवीप्रसाद पाण्डे उम्र 36 साल सा0 वार्ड नं0 13 इंदिरानगर पामगढ़ थाना पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा।
बरामद सामग्री-
1.नगदी रकम 10,12,850/-।
2.एक मोटर सायकल सीजी 04 डी जेड 3164 हिरो होण्डा डिलक्स ।
- लाखों कर्मचारियों को सरकार का झटका, पेंसन स्किम को लेकर बड़ा फैसला
- जरूरी खबर; अब ATM कार्ड पर RBI खत्म करेगा ट्रांजैक्शन डिक्लाइन फीस
- एक साल में इन 7 सेलिब्रिटी ने मौत को लगाया गले, सामने आईं ये वजह
- Android फोन यूजर्स हो जाएं सावधान, गूगल प्ले पर आ गए हैं 164 वायरस ऐप्लिकेशन, ये है लिस्ट
- छत्तीसगढ़; चोरी के आरोप में मासूमों को मुर्गा बनाकर पीठ पर रखा ईंट, थाने न ले जाकर ग्रामीणों ने दी ये सजा