
रायपुर-राजधानी रायपुर के जयस्तम्भ चौक स्थित एसबीआई के मुख्यब्रांच के काउंटर से ढाई लाख रुपए एक अज्ञात शख्स ने पार कर दिया। आरोपी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें शख्स काउंटर से पैसे निकालकर ले जाते हुए दिखा। मामला मौदहापारा थाना इलाके का है।
मौदहापारा थाना प्रभारी यदुमणि सिदार ने बताया कि जयस्तंभ चौक के पास में एसबीआई का बैंक है। वहां से एक मौखिक सूचना मिली है कि पैसे गिनते समय काउंटर से ढाई लाख रुपए पार हो गया है। सूचना के आधार पर तुरंत सीसीटीवी फुटेज में देखा गया, जिसमें एक व्यक्ति काउंटर के पास में खड़ा था। बैंक कर्मी पैसे गिनने के बाद वहां पर रख रहा था, उसी दौरान आरोपी पैसा लेकर चला गया है। मामले में जांच की जा रही है।
- SBI बैंक में लाखों की चोरी करने वाले चोर का अनोखा बयान, बंद कमरे में गर्लफ्रैंड पर लुटाता था रुपए
- राज्य में 9वीं 10वीं 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की घोषणा
- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज छुहीया परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम मुड़ा गांव में संपन्न हुआ
- शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर लगा रहा था थूक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- क्राइम पेट्रोल देख सीखा हत्या का तरीका, दो आरोपियों ने ले ली बच्चे की जान