
रायपुर-नवा रायपुर परसदा स्थित छत्तीसगढ़ एंड ओडिशा सब एरिया आर्मी हेडक्वार्टर में कर्नल के दफ्तर से किसी ने मोबाइल पार कर दिया। जबकि वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। कर्नल ने इधर-उधर मोबाइल तलाश कराया, लेकिन नहीं मिला। मंदिर हसौद पुलिस चोरी की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया कि परसदा में आर्मी का हेडक्वार्टर है। जहां पर कर्नल अनिल बेदरकर बैठते हैं।
उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार को दोपहर अपना मोबाइल ऑफिस में छोड़कर भोजन करने चले गए। जब वापस आए तो देखे कि उनका मोबाइल नहीं था। उन्होंने तैनात जवानों से पूछा। उन्होंने जानकारी नहीं होने की बात कही। पुलिस को शक है कि कोई आर्मी हेडक्वार्टर में घुसकर मोबाइल पार कर दिया है।
- साली से मजाक करना जीजा को पड़ा महंगा, ससुर ने अपने ही दामाद पर चला दी गोली
- छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में बर्ड फ्लू का डर, इस जगह चार उल्लू की मौत
- SBI की कई सुविधा अब घर बैठे पाएं, पढ़िए पूरी खबर
- छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू मिलने से हाई अलर्ट जारी, 10 हजार मुर्गियों को मारकर दफनाया गया, मुर्गियों व अंडों के परिवहन पर रोक
- महासमुंद; एक देशी तमंचा के साथ भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स, कैप्सूल की तस्करी करते ओड़िशा का आरोपी गिरफ्तार