
जिले के हरपालपुर मे एक पुलिस कांस्टेबल पर वर्दी की धोंस दिखाकर दादागिरी कर दुकानदार के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। दुकानदार अरविंद राजपूत ने बताया कि पिछले महीने 25 तारीख को हरपालपुर थाने मे पदस्थ अविनाश रजक उसकी दूध डेयरी पर दूध लेने आया था। जिस पर दुकानदार ने पुलिस कांस्टेबल को चाचा बोल दिया, इसपर गुस्साए पुलिस कांस्टेबल ने दुकानदार की लात घूसों से पिटाई कर दी।
यही नहीं पुलिस कांस्टेबल की इस हरकत की शिकायत करने सभी दुकानदार इकट्ठा होकर थाने गये तो वहां भी कांस्टेबल ने थाना परिसर मे फिर दुकानदार के साथ मारपीट की। शिकायत के बाद टी आई ने पुलिस कांस्टेबल को लाईन अटैच कर दिया, लेकिन पुलिस कांस्टेबल की दादागिरी यहां पर भी कम नहीं हुई।
11 जनवरी को पुलिस आरक्षक रात मे अपने साथियों के साथ दुकानदार के घर आ धमका और फिर उसने फिर दुकानदार की लात घूसों से पिटाई कर दी। इस घटना की शिकायत फिर दुकानदार ने थाने पर की जिस पर हरपालपुर थाना पुलिस ने कांस्टेबल अविनाश रजक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
- छत्तीसगढ़ रजक के प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री से मिले
- SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब घर बैठे मिल रही है ये 9 सर्विस
- Desktop; Whatsapp Web में जुड़ा नया फिचर, अब कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो काल
- एक सप्ताह में चार बार बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, यहां 92 रुपए के पार पहुंचा एक लीटर पेट्रोल का दाम
- 10वीं 12वीं पास उम्मीदवार के लिए SSCL में निकली वैकेन्सी, पढिये पूरी खबर