नवविवाहिता दम्पत्ति ने फांसी लगाकर की खुदकुशी, जांच में जुटी पुलिस

धमतरी-नवविवाहित दंपति की लाश फांसी के फंदे लटकती मिली है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी 4 माह पहले ही हुई थी। सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस शव पंचनामा कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। मामला धमतरी के बिरेझर चौकी क्षेत्र के ग्राम भैंसबोड का है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिरेझर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भैंसबोड़ निवासी अजय तारक 22 वर्ष और उसकी पत्नी लता तारक 21 वर्ष बुधवार रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार की सुबह अजय के पिता काम पर जाने के लिए जब दोनों को उठाने आवाज लगाई। किसी प्रकार की आवाज नहीं आने पर कमरे में अंदर देखा तो दोनों नहीं थे। घर में खोजबीन शुरू हुई तब देखा गया कि ऊपर पटाव में अजय और लता साड़ी के फंदे में झूल रहे हैं। इसे देखकर रामकुमार के होश उड़ गए। सूचना मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई, तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।
बिरेझर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए कुरूद भेज दिया है। चौकी प्रभारी शांता ने बताया कि वह भैंसबोड में पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली है। 4 माह पूर्व ही दोनों की शादी हुई थी। आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। आगे की जांच कार्रवाई की जा रही है।

- SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब घर बैठे मिल रही है ये 9 सर्विस
- Desktop; Whatsapp Web में जुड़ा नया फिचर, अब कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो काल
- एक सप्ताह में चार बार बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, यहां 92 रुपए के पार पहुंचा एक लीटर पेट्रोल का दाम
- 10वीं 12वीं पास उम्मीदवार के लिए SSCL में निकली वैकेन्सी, पढिये पूरी खबर
- छत्तीसगढ़; क्रिकेट सट्टा में हारे रुपये न चुका पाने पर हुई मारपीट, केस दर्ज