
भूपेश मांझी/महासमुंद-पुलिस अधीक्षक महासमुन्द प्रफुल्ल कुमार ठाकुर द्वारा जिलें के समस्त थाना/चैकी प्रभारियों को दीगर प्रान्त से आने वाली अवैध शराब मादक पदार्थ पर अंकुश लाने व अवैध शराब बिक्री पर कड़ी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया था। जिसके तहत् थाना/चैकी प्रभारी व सायबर सेल की टीम दीगर प्रांतों से अवैध शराब बिक्री करने वाले संदिग्ध आरोपियों पर नजर रखी हुई थी, कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली कि दीगर प्रांत का शराब एक टियागो कार एवं एक महेन्द्र स्कार्पियों वाहन में बागबाहरा क्षेत्रांतर्गत लाकर खपाने वाले है। पुलिस अधीक्षक द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी बागबाहरा एवं सायबर सेल प्रभारी महासमुंद को टीम गठित कर नाकेबंदी कर पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया। जिसके तहत बागबाहरा थाना प्रभारी एवं सायबर सेल प्रभारी द्वारा अलग-अलग दो टीम गठित कर मुखबीर के बतायें अनुसार एक पार्टी पतेरापाली रेल्वे ब्रिज के पास एवं दूसरी पार्टी पिथौरा चैक बागबाहरा में नाकेबंदी की जा रही थी कि इसी समय बागबाहरा शहर तरफ से मुखबीर के बताये अनुसार एक सफेद रंग महेन्द्र स्कार्पियो कार क्रमांक सीजी 4 एच एक्स 6509 आया।
जिसे रोका गया उक्त वाहन में तीन व्यक्ति सवार थे। चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम अभिषेक चंद्राकर पिता होरीलाल चंद्राकर उम्र 28 वर्ष सा जामगांव (आर) थाना रानीतराई जिला दुर्ग का रहने वाला बताया पीछे सीट पर बैठे व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम खुबचंद साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 20 वर्ष, प्रवीण चंद्राकर पिता अर्जुन चंद्राकर उम्र 20 वर्ष साकिनान जामगांव (आर) थाना रानीतराई जिला दुर्ग का रहने वाला बतायें। उक्त को मूखबीर सूचना से अवगत कराकर वाहन की तलाशी ली गई। वाहन की पीछे सीट में 24 कार्टून (पेटी) में गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब भरा मिला। जिसकें संबंध में पूछने पर अवैध ब्रिकी हेतु मध्य प्रदेश से महासमुंद जिलें में खपाने के नियत से लाना बताया। जिसपर आरोपियों के कब्जे से 24 पेटी अवैध गोवा अंग्रेजी व्हीस्की शराब कीमती 6,00,000 रूपये, 04 नग मोबाईल, नगदी 1800 रूपये जुमला कीमती 8,71,300 रूपये को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध 34(2) आब0 एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।
इस तरह दूसरी टीम रेल्वे क्रासिंग ओवरब्रिज के पास ग्राम पतेरापाली में नाकेबंदी की जा रही थी कि मुखबीर के बतायें अनुसार एक सफेद रंग की टियागो कार आया जिसें रोका गया। उक्त वाहन में बैठे व्यक्ति से चालक का नाम पता पूछने पर अपना नाम पोखराज उर्फ पोकु चंद्राकर पिता रमेश चंद्राकर उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 तेन्दूलोथा बागबाहरा जिला महासमुंद एवं चालक के बगल सीट पर बैठे डोमन साहू उर्फ गोलू साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड नं0 25 कुम्हार पारा महासमुंद का होना बताया। जिसे मुखबीर सूचना से अवगत कराया गया एवं वाहन की तलाशी ली गई। वाहन की तलाशी लेने पर डिक्की से 06 पेटी एवं पीछली सीट से 04 पेटी मध्य प्रदेश निर्मित अंग्रेजी गोवा व्हीस्की शराब कुल 10 पेटी मिला। प्रत्येक पेटी में 50-50 पौंवा कुल 500 पौंवा कुल 90000 एम0एल0 शराब भरी हुई कीमती 90,000 रूपये, 01 नग कार क्रमांक सीजी 06 जी0एच0 9211 कीमती 3,00,000 रूपये, 03 नग मोबाईल, नगदी 1500 रूपयें जुमला कीमती 3,68,000 रूपयें को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना बागबाहरा में अपराध 34(2) आब0 एक्ट की तहत कार्यवाही की गई।
यह सम्पूर्ण कार्यवाही पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के मार्गदर्शन में अति पुलिस अधीक्षक मेघा टेम्भुरकर साहू एवं अनु अधिकारी (पुलिस) बागबाहरा सुश्री लितेश सिंह के निर्देशन में थाना बागबाहरा प्रभारी उनि. स्वराज त्रिपाठी सायबर सेल प्रभारी उप निरी0 संजय सिंह राजपूत, सउनि नवधाराम खाण्डेकर, जनक राम पटेल प्रआर प्रकाश नंद, मिनेश धु्रव, सोनचंद डहरिया, श्रवण दास, ललित पटेल आर छत्रपाल सिन्हा, चम्पलेस ठाकुर, दिनेश साहू, रवि यादव, एकलव्य बैस, देवचरण सिन्हा, टोप सिंग, महेत्तर साहू, द्वारा की गई है।
नाम आरोपी-
1. अभिषेक चंद्राकर पिता होरीलाल चंद्राकर उम्र 28 वर्ष सा0 जामगांव (आर) थाना रानीतराई जिला दुर्ग।
2. खुबचंद साहू पिता राधेश्याम साहू उम्र 20 वर्ष सा0 जामगांव (आर) थाना रानीतराई जिला दुर्ग।
3 प्रवीण चंद्राकर पिता अर्जुन चंद्राकर उम्र 20 वर्ष सा0 जामगांव (आर) थाना रानीतराई जिला दुर्ग।
4. पोखराज उर्फ पोकु चंद्राकर पिता रमेश चंद्राकर उम्र 32 वर्ष सा. वार्ड नं. 12 तेन्दूलोथा बागबाहरा जिला महासमुंद
5. डोमन साहू उर्फ गोलू साहू पिता ईश्वर प्रसाद साहू उम्र 31 वर्ष सा. वार्ड नं0 25 कुम्हार पारा महासमुंद।
जप्त सामग्री –
1. 34 पेटी अंग्रेजी गोवा, व्हीस्की शराब जप्त।
2. दो लग्जरी टियागो, स्कार्पियो कार। 3.7 नग मोबाईल।। 4. नगदी रकम 3300 रूपये।
- छत्तीसगढ़ रजक के प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री से मिले
- SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब घर बैठे मिल रही है ये 9 सर्विस
- Desktop; Whatsapp Web में जुड़ा नया फिचर, अब कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो काल
- एक सप्ताह में चार बार बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, यहां 92 रुपए के पार पहुंचा एक लीटर पेट्रोल का दाम
- 10वीं 12वीं पास उम्मीदवार के लिए SSCL में निकली वैकेन्सी, पढिये पूरी खबर