
रायपुर-कबीरनगर पुलिस को मुखबीर की सूचना पर प्राप्त हुई कि चक्रधारी ईंटा भट्ठा के पास 2 युवक गांजा बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहे हैं। सूचना पर थाना क्षेत्रान्तर्गत सोंनडोंगरी स्थित चक्रधारी ईटा भट्ठा के पास आरोपी सागर दास मानिकपुरी पिता नयन दास उम्र करीब 22 साल निवासी बी .एस. यु.पी. कॉलोनी मकान नंबर 31 ब्लॉक नंबर 11 टाटीबंध रायपुर एवं सागर चौधरी पिता हरिप्रसाद चौधरी उम्र 21 साल निवासी मजदूर नगर सरोरा थाना उरला को घेराबंदी कर पकड़ कर उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम गांजा एवं नगदी करीब ₹5900/- जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध थाना कबीर नगर में धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत पर भेजा गया है।
- रजककार बोर्ड़ गठन से धोबी(रजक)समाज मे खुशी की लहर : राजा निर्मलकर
- कोतवाली क्षेत्र से ज्वेलरी दुकान में जेवरात चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय महिला गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार
- राजधानी के बच्चों पर कोरोना बरपा रहा है कहर, 72 नए केस में 5 बच्चे शामिल
- भगवान दिखाने के नाम पर देश भर में घुम – घुम कर ठगी व चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
- बिजली कटौती से किसान हो रहे परेशान