
भुपेश मांझी/बसना-जनपद पंचायत बसना सरपंच संघ की स्नेह मिलन समारोह का कार्यक्रम चनाट में रखा गया।
जिसमे पूरे जनपद पंचायत बसना के सरपंच शामिल हुए, जिसमे सरपंच संघ के अध्यक्ष हेमकुवर रमेश पटेल की अनुमति से कार्यकारिणी की गठन हुआ, जिसमे सर्वसहमति से केशव साहू को मीडिया प्रभारी बनाया गया। वही कार्यकारिणी सदस्य में नीलकुमारी मूलचंद चौधरी , भोगसिंह दिवान, सकुन्तला भुनेश्वर पटेल, जयनन्द गहिर, डॉ तपन भोई, सुशील दीवान, कुमार सिंह चौधरी, तैसीप प्रधान, सुरेन्द्री मनोज प्रधान, हेमबती प्रधान, सुशील मल्लीक, रंजन साहू, संगीता भोई, बनवारी जगत, संध्या किशोर साहू, नंदनी पंकज साहू, मालती कमलेश साव, नमिता सुरेंद्र ठाकुर,
वही मुख्य सलाहकार व सरक्षक मंडल में दुयोधन पटेल, नीलबाई देवकुमार सिदार, खोलबहरा निराला, अहिल्या सोभीदास मानिकपुरी, घसिया सिदार, यशोदा कन्हैया नायक, कार्तिक राम भोई, कुमोदिनी नरेंद्र साव, जिला प्रतिनिधि के लिए पुष्पा मनोज नंद को चुना गया।वही सरपंचो की समस्या पर भी चर्चा की गयी तथा सचिव संघ द्वारा किये जा रहे अनिश्चित कालीन धरना को लेकर भी रणनीति बनाई गयी। जिसमे मुख्य रूप से सरपंच संघ के उपाध्यक्ष बिंदु राधेश्याम नाग, कुंजमन नायक सचिव प्रतीक देवांगन कोषाध्यक्ष निलेन्द्री मोहन साव सहित समस्त सरपंच उपस्थित रहे।
- SBI बैंक में लाखों की चोरी करने वाले चोर का अनोखा बयान, बंद कमरे में गर्लफ्रैंड पर लुटाता था रुपए
- राज्य में 9वीं 10वीं 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की घोषणा
- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज छुहीया परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम मुड़ा गांव में संपन्न हुआ
- शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर लगा रहा था थूक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- क्राइम पेट्रोल देख सीखा हत्या का तरीका, दो आरोपियों ने ले ली बच्चे की जान