कॉलेजों में एडमिशन की तारीख बढ़ाई गयी उच्च शिक्षा विभाग ने सभी रजिस्ट्रार और प्रिंसिपल को भेजा निर्देश

भूपेश मांझी/रायपुर – छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में एडमिशन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है। उच्च शिक्षा विभाग ने इस बाबत राज्य के सभी कुलसचिव और सभी कॉलेजों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर दिया है। इससे पहले राज्य सरकार ने कालेजों में दाखिले के लिए 30 सितंबर की तारीख रखी थी, जिसे अब 15 अक्टूबर तक के लिए बढ़ा दिया गया है।
उच्च शिक्षा विभाग के अपर संचालक की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि शैक्षणिक संस्थाओं के लिए सत्र 2020-21 में प्रवेश की तारीख 15 अक्टूबर तक प्राचार्य स्वयं और 22 अक्टूबर तक कुलपति की अनुमति से तय की गयी थी। लेकिन अब एडमिशन की तारीख में बढ़ोत्तरी कर दी गयी है।
- छत्तीसगढ़ रजक के प्रतिनिधि मंडल वन मंत्री से मिले
- SBI ने अपने करोड़ों ग्राहकों को दिया तोहफा, अब घर बैठे मिल रही है ये 9 सर्विस
- Desktop; Whatsapp Web में जुड़ा नया फिचर, अब कर सकेंगे वीडियो और ऑडियो काल
- एक सप्ताह में चार बार बढ़ी पेट्रोल की कीमतें, यहां 92 रुपए के पार पहुंचा एक लीटर पेट्रोल का दाम
- 10वीं 12वीं पास उम्मीदवार के लिए SSCL में निकली वैकेन्सी, पढिये पूरी खबर