सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली की दाढ़ी काटने को लेकर विवाद दरोगा को दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी ही छोड़ देनी चाहिए

बागपत-उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में तैनात सब-इंस्पेक्टर इंतसार अली की दाढ़ी पर अब विवाद शुरू हो गया है। अब सहारनपुर के दारुल उलूम देवबंद के उलेमा ने दरोगा के दाढ़ी रखने और उसे कटवाने को इस्लाम के खिलाफ बताया है। बता दें कि सब-इंस्पेक्टर इंतेसार अली को बिना अनुमति के दाढ़ी रखने पर निलंबित किया गया था, जिसके बाद उन्होंने दाढ़ी कटवाई तो बहाल कर दिया गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, देवबंद के उलेमा का कहना है कि दरोगा को दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी ही छोड़ देनी चाहिए थी। उन्होंने दाढ़ी कटवाने को नाजायज करार दिया है।देवबंद के मदरसा जामिया फातिमा जोहरा एंग्लो अरबिक के मोहतमिम मौलाना लुत्फुर रहमान ने दारोगा इंतशार अली को नसीहत दी है।

वहीं, मौलाना लुत्फुर रहमान का कहना है कि मुसलमान अगर दाढ़ी नहीं रखता है तो शरीयत के हिसाब से जुर्म है। उन्होंने कहा कि अगर बात शरीयत और सुन्नत की आती है तो ऐसे मौके पर दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी ही छोड़ देनी चाहिए थी। शरीयत के हिसाब से उन्होंने बहुत बड़ा जुर्म किया है। मौलाना ने कहा कि दाढ़ी के सिलसिले में मैं यही कहूंगा कि मुसलमान का दाढ़ी ना रखना भी जुर्म है और दाढ़ी रखकर कटवा देना और बड़ा जुर्म है। मौलाना ने कहा कि इस्लाम और सुन्नत को तवज्जो ना देकर के किसी कारोबार को करना मैं समझता हूं बिल्कुल गलत है। दूसरी बात यह है कि ऐसे मौके पर अगर कहीं ऐसी बात आती है तो दाढ़ी नहीं बल्कि नौकरी छोड़ देनी चाहिए।

बता दें कि अली को दाढ़ी हटाने के लिए तीन बार चेतावनी दी गई थी और दाढ़ी बढ़ाने को लेकर अनुमति लेने के लिए कहा गया था। हालांकि, पुलिसकर्मी ने अनुमति नहीं ली और दाढ़ी बढ़ाना जारी रखा। बाद में अली को बहाल कर दिया गया था। यह मामला यूपी के रमाला थाने का है।

- साली से मजाक करना जीजा को पड़ा महंगा, ससुर ने अपने ही दामाद पर चला दी गोली
- छत्तीसगढ़ के अब इस जिले में बर्ड फ्लू का डर, इस जगह चार उल्लू की मौत
- SBI की कई सुविधा अब घर बैठे पाएं, पढ़िए पूरी खबर
- छत्तीसगढ़ में बर्ड फ्लू मिलने से हाई अलर्ट जारी, 10 हजार मुर्गियों को मारकर दफनाया गया, मुर्गियों व अंडों के परिवहन पर रोक
- महासमुंद; एक देशी तमंचा के साथ भारी मात्रा में नशीला ड्रग्स, कैप्सूल की तस्करी करते ओड़िशा का आरोपी गिरफ्तार