कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर भर्ती | E-district manager @ Collector Office Surajpur Recruitment

कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर के अंतर्गत नौकरी चाहने वालो के लिए ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर जॉब पाने का सुनहरा मौका हैं. इक्छुक अभ्यर्थी नीचे दिए गए अनुदेशों को पढ़कर अंतिम तिथि से पूर्व Chhattisgarh Collector Office vacany के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर @ कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर भर्ती 2020 का अवलोकन | |
विभाग का नाम | कार्यालय कलेक्टर सूरजपुर, छत्तीसगढ़ |
पद का नाम | ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर |
कुल रिक्ति | 01 |
मासिक वेतन | ₹ 23500 |
स्थिति | अधिसूचना जारी |
प्रकाशित तारीख | 4 नवंबर 2020 |
रोजगार के प्रकार | संविदा |
शैक्षणिक योग्यता :
- प्रथम श्रेणी में बी.ई. (आई.टी. या कंप्यूटर साइंस) अथवा बी.टेक. (आई.टी. या कंप्यूटर साइंस) अथवा एम.सी.ए. कम से कम 60% अंक अथवा समतुल्य श्रेणी.
- ई-डिस्ट्रिक्ट परियोजनाओं अथवा समरूप परियोजनाओं में दो वर्ष की अनुभव वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता.
- अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा और अंग्रेजी भाषा का ज्ञान होना आवश्यक है.
आयु सीमा : आवेदक का न्यूनतम उम्र 18 वर्ष एवं अधिकतम 25 वर्ष अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व आश्रित संग्राम सेनानी जो आयु सीमा 5 वर्ष की छूट अनुमन्य हैं.
आवश्यक दस्तावेज : अर्हता संबंधित योग्यता प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास का प्रमाण पत्र, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, आश्रित प्रमाण पत्र तथा भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन भरते समय एवं जांच के समय छाया प्रति जमा करना होगा.
साक्षात्कार / कौशल परीक्षा और लिखित परीक्षा के समय निम्न अभिलेखों की मूल प्रति के साथ उपस्थित होना अनिवार्य हैं.
- दसवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची.
- बारहवीं बोर्ड परीक्षा की अंकसूची.
- जन्म तिथि के समर्थन में पूर्व माध्यमिक या बोर्ड 8वीं परीक्षा की अंकसूची.
- छत्तीसगढ़ राज्य संबंधित काउंसिल से जीवित रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट.
- फोटो पहचान पत्र.
- उम्मीदवार का नवीन फोटो एवं हस्ताक्षर.
- जाति प्रमाण पत्र.
- आधार कार्ड.
- उक्त अभिलेखों का एक स्वप्रमाणित सेट अभ्यर्थियों को उपस्थिति के समय प्रस्तुत करना होगा तथा किसी भी समय या किसी भी प्रकार से दस्तावेजों के असत्य पाए जाने पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति अमान्य की जा सकेगी.
चयन प्रक्रिया : दस्तावेज सत्यापन, योग्यता और अनुभव की मेरिट सूची एवं इंटरव्यू के आधार पर अभ्यर्थी का चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें : विधिवत आवेदन पत्र हस्ताक्षर करें और दस्तावेजों की प्रति, उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़, कलेक्टर कार्यालय सूरजपुर, 497229 में स्वयं उपस्थित होकर या फिर पंजीकृत डाक के माध्यम से 16 नवंबर 2020 तक आमंत्रित किये जाते हैं.
नोटिफिकेशन पीडीएफ के लिए यहां क्लिक करें
सभी से अनुरोध हैं की आवेदन करने से पहले विस्तृत अधिसूचना और अन्य जानकारियों जैसे विभागीय अधिसूचना या विज्ञापन का स्वयं अवलोकन कर लें. पात्रता संबंधित निर्देशों को समझ कर आवेदन करें. किसी भी स्थिति में विभागीय विज्ञापन में दिए गए निर्देश ही मान्य होंगे.
सभी खबरें पाने के लिए समूह में शामिल होये | |
व्हाट्सप्प ग्रुप | क्लिक करें |
टेलीग्राम ग्रुप | क्लिक करें |