
बालोद-कोरोना के साथ अब बर्ड फ्लू का भी खतरा अब मंडराने लगा है।राज्य के बालोद जिले से जांच के लिए भेजे गए कुक्कुट (चिकन) सेम्पल की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल से आज शाम प्राप्त रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है। राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान ने इसकी सूचना छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्य सचिव सहित संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को दी है। राज्य में बर्ड-फ्लू का यह पहला मामला है जो बालोद जिले में मिला है।
बालोद जिला स्थित जी.एस. पोल्ट्री फार्म गिधाली में कुक्कुट (चिकन) के 5 सेम्पल बीते 11 जनवरी को जांच के लिए राष्ट्रीय उच्च सुरक्षा पशु रोग संस्थान भोपाल भेजे गए थे। जांच में पांचों सेम्पल एच-5 एन-8 एविएन इनफ्लुएंजा वायरस से ग्रसित पाए गए। सेम्पल की ट्रेकियल स्वाब एवं क्लोकल स्वाब की रिपोर्ट भी पाॅजिटिव पायी गई है। इसको लेकर राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है । कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू ने शासन प्रशासन की नींदें उड़ाकर रखीं है, बर्ड फ्लू पर नियंत्रण पाने हर सम्भव प्रयास किये जा रहे हैं।
- SBI Vacancy 2021: बिना लिखित परीक्षा के होगी एसबीआई बैंक में भर्ती, पढिये पूरी खबर
- कबीरनगर थाना पुलिस ने 1 किलो गांजा के साथ 2 युवकों को किया गिरफ्तार
- छत्तीसगढ़; मैत्रीबाग में मादा रॉयल बंगाल टाइगर वसुंधरा की किडनी फेल होने से तोड़ा दम
- कई गर्लफ्रैंड रखने वाले टीआई को DGP ने किया सस्पेंड, पत्नी ने की थी शिकायत
- रायपुर की इस 51 साल की सफाईकर्मी महिला को लगेगा सबसे पहले कोरोना का टीका