
रूस में इंसानों में बर्ड फ्लू के वायरस के ट्रांसमिशन का पहला मामला सामने आया है. रूस ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि H5N8 एवियन फ्लू यानी बर्ड फ्लू का वायरस इंसानों में पाया गया है. रूस के रिसर्च सेंटर वेक्टर के वैज्ञानिकों ने शनिवार को जानकारी दी कि एक पोल्ट्री फार्म के सात कर्मचारी बर्ड फ्लू से संक्रमित पाए गए हैं. रोसपोत्रेनादज़ोर के वेक्टर रीसर्च सेंटर ने इंसानों में इस वायरस की खोज की है।
अन्ना पपोवा ने रशिया 24 ब्रोडकास्टर को जानकारी दी कि दिसंबर के महीने में रूस के दक्षिण में एक पोल्ट्री में इस महामारी ने दस्तक दी थी. वहीं काम करने वाले सात लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं. अन्ना पपोवा ने कहा, “संक्रमित सभी लोग ठीक हैं. उन्हें बेहद हल्के लक्षण हैं.”।
आपको बता दें कि हाल के दिनों में भारत के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई थी. कई जगहों पर कौए और अन्य पक्षी मरे हुए भी पाए गए थे. इसके अलावा कुछ जगहों पर एहतियातन मुर्गों को मारने के भी आदेश दिए गए थे. दिल्ली में भी सरकार ने एहतियातन मुर्गा मंडी को बंद कर दिया था, हालांकि बाद में सरकार ने खोलने की इजाज़त दे दी थी।
- SBI बैंक में लाखों की चोरी करने वाले चोर का अनोखा बयान, बंद कमरे में गर्लफ्रैंड पर लुटाता था रुपए
- राज्य में 9वीं 10वीं 11वीं के छात्र बिना परीक्षा के होंगे पास, मुख्यमंत्री ने विधानसभा में की घोषणा
- छत्तीसगढ़ झेरिया यादव समाज छुहीया परिक्षेत्र का वार्षिक सम्मेलन ग्राम मुड़ा गांव में संपन्न हुआ
- शादी समारोह में तंदूरी रोटी पर लगा रहा था थूक, पुलिस ने किया गिरफ्तार
- क्राइम पेट्रोल देख सीखा हत्या का तरीका, दो आरोपियों ने ले ली बच्चे की जान