
सुकमा-कोबरा बटालियन 206 के जवान ने खुद को गोली मार ली है। खुदकुशी के कारण का पता नहीं चल पाया है। फिलहाल मिली जानकारी के मुताबिक जवानों की एक टुकड़ी रात्रि गश्त पर सुकमा के कोयलमेटा पहाड़ी पर गई थी। इस टुकड़ी में हवलदार हरजीत सिंह भी शामिल था।
खबर है कि जवान ने अपने सर्विस गन से गले के पास गोली मार ली, जिसकी वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। हालांकि एक खबर ये भी आ रही है कि खुदकुशी नहीं ये एक्सीडेंटल फायर भी हो सकती है, लेकिन प्रथम दृष्टिया ये खुदकुशी का ही मामला मालूम पड़ रहा है।
मूलतः पंजाब का रहनेवाला यह जवान कोबरा बटालियन का था।बताया जा रहा है कि बीती रात सूचना पर एम्बुश हटाने के लिए एक टुकड़ी को रवाना किया गया था। रात में गश्त के दौरान अचानक हवलदार हरजीत सिंह ने अपने सर्विस रायफल एके-47 को गले पर लगााया और गोली दाग दी। इस वारदात में जवान की मौके पर मौत हो गई।
- रजककार बोर्ड़ गठन से धोबी(रजक)समाज मे खुशी की लहर : राजा निर्मलकर
- कोतवाली क्षेत्र से ज्वेलरी दुकान में जेवरात चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय महिला गिरोह के 02 सदस्य गिरफ्तार
- राजधानी के बच्चों पर कोरोना बरपा रहा है कहर, 72 नए केस में 5 बच्चे शामिल
- भगवान दिखाने के नाम पर देश भर में घुम – घुम कर ठगी व चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य गिरफ्तार
- बिजली कटौती से किसान हो रहे परेशान