
बिलाईगढ़-जिले में जुआ सट्टा की अवैध गतिविधियों पर त्वरित रोकथाम हेतु वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम करिया टप्पर में कुछ व्यक्ति ताश पत्ती से रुपए पैसे का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं सूचना पत्र अधिक पर थाना बिलाईगढ़ पुलिस द्वारा मौका रवाना होकर गवाहों को साथ में लेकर गिरे बंदे का जुआ रेट कार्रवाई की है जिसमें 10 जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा गया ।पता पूछने पर अपना नाम टेकराम डड़सेना पिता जगदीश डडसेना उम्र 32 साल निवासी पुर गांव , चिंताराम पटेल पिता तेरस राम पटेल उम्र 39 साल थाना राजा देवरी अशोक पटेल पिता लोभन पटेल उम्र 35 साल निवासी राजादेवरी, तीरथ राम जयसवाल पिता धनीराम जयसवाल उम्र 40 साल निवासी नवापारा भास्कर वर्मा पिता रात राम वर्मा उम्र 33 साल निवासी पुर गांव छबि लाल जयसवाल पिता नन्हे लाल जयसवाल उम्र 32 साल निवासी पुर गांव शिवेंद्र सेना पिता रामकिशन डड़सेना का 30 साल निवासी पुरगांव, जगनिया यादव पिता कार्तिक राम यादव उम्र 48 साल निवासी पूरगांव, कुमार जायसवाल सत्यनारायण जायसवाल उम्र 29 साल निवासी पुरगांव , छत्रपाल सिंह पिता प्रताप सिंह उम्र 26 साल निवासी बिलाईगढ़ जुआरियों के पास से जुमला रकम ₹12660 एवं 52 पत्ती को जप्त किया गया एवं आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जुआ एक्ट की कार्रवाई पंजीबद्ध की।

- पड़ोसी युवक के साथ भागी शादीशुदा महिला, पकड़े जाने पर परिजनों ने जमकर पीटा
- 10 महिलाओं से शादी के बाद भी पति नही बन सका बाप, करोड़ो की संपत्ति के लालच में भाभी ने उतरवा दिया मौत के घाट
- क्या बंद हो जाएंगे 100, 10 और 5 रुपए के पुराने नोट, भारतीय रिजर्व बैंक ने बताया अपना प्लान
- पहले दिन कोरोना वैक्सिन लगवाने वाली स्वास्थ्यकर्मी की मौत, परिजनों ने बताया नही थी कोई बीमारी
- मौसम विभाग; आने वाले दिनों में और बढ़ेगी ठंड, बारिश होने की भी संभावना