खुद से 70 साल बड़े बुजुर्ग से 19 साल की लड़की ने रचाई शादी फिर

अमेरिका में एक टीनेज लड़की ने खुद से उम्र में 70 साल बड़े बुजुर्ग व्यक्ति से शादी कर ली थी। बुजुर्ग व्यक्ति की उम्र 89 साल है और वह डिमेंशिया के मरीज हैं। ये एक तरह की भूलने की बीमारी होती है। हालांकि अब 19 साल की ओलिविया सी. स्टोन का सच पूरी दुनिया के सामने आ गया है। ओलिविया ने बुजुर्ग ली आर. हॉप्किन्स से केवल इसलिए शादी की ताकी वह उनकी मौत के बाद उनकी पूरी जायदाद हड़प सके। ओलिविया ने इस बात को अपनी प्राइवेट चैट्स में स्वीकार किया है, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं।

ओलिविया एक सीनियर लिविंग फैसिलिटी में केयर वर्कर के तौर पर काम करती थी। तभी वहां उसकी मुलाकात ली से हुई। ओलिविया ने इतना तक कहा है कि ली की मौत क्रिसमस से पहले हो सकती है और इसके बाद वह सारा पैसा हड़प लेगी। ओलिविया को केयर वर्कर के तौर पर ली की मेडिटेशन का काम दिया गया था। बाद में दोनों ने सितंबर 2020 में शादी कर ली। जिसकी तस्वीरें ओलिविया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थीं। उसने अपने परिवार और दोस्तों से कहा था कि वह ली से प्यार करती है।

इस शादी को लेकर लोगों ने काफी सवाल भी खड़े किए क्योंकि ली को भूलने की बीमारी है। बाद में एक प्राइवेट चैट से इस बात का पता चला कि वह ली से बिल्कुल प्यार नहीं करती है। शादी से पहले ही उसने किसी से बातचीत के दौरान कहा कि वह कुछ महीने ही ली के साथ रहेगी। वह अपने बुजुर्ग पति की संपति के लिए इंतजार करेगी। ओलिविया ने ये भी कहा कि उसकी नजर केवल पैसों पर है। ओलिविया को इस बात की भी जानकारी मिल गई थी कि ली कितनी संपति के मालिक हैं।
ली ने अपनी पत्नी और अपने बेटे को खो दिया है और अब उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ली के बेटे और पत्नी की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई थी। इसके बाद वह सीनियर लिविंग फैसिलिटी में आ गए। वहीं ओलिविया से किसी ने जब शादी को लेकर सवाल पूछा तो उसने कह दिया कि उसके पति की मौत तो क्रिसमस से पहले ही हो सकती है। बाद में जब दुनिया को उसकी सच्चाई का पता चला तो उसने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल ही डिलीट कर दी।

- अजजा मोर्चा भाजपा के जिला महामंत्री के पद पर नियुक्त हुए वेद सोरी
- बैंक ऑफ इंडिया में कई पदों पर निकलने वाली है भर्तियां, जानिए पदों का विवरण
- छत्तीसगढ़; ट्रैक्टर की टक्कर से स्कूल जा रहे स्कूटी सवार छात्र की मौत
- CG: प्रदेश के इस जिले में निकली 333 पदों पर भर्ती, कलेक्टर ने रिक्त पदों की भर्ती जल्द करने के दिए निर्देश
- जज्बे को सलाम; ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी और माँ दोनों का ऐसे निभाया कर्तव्य, वीडियो वायरल